GNM क्या है ? GNM Course कैसे करे ? || GNM full form in hindi

Hello friend's आपका स्वागत है। 'AVR Trend' में ,यदि आप जानना चाहते हो GNM क्या है ? GNM Course कैसे करे ?(GNM Course Details in Hindi) तो आज हम फिर से बङी मेहनत और Research के बाद लेकर आये है। GNM Course यानि (General Nursing & Midwifery) जो आपके लिए बहुत ही मददगार साबित होगा। 

यदि आप मेडिकल फील्ड में अपना Future बनाना चाहते हैं। या GNM करना चाहते हो ,तथा आप  GNM कर रहे हैं , तो आपको  GNM Course से संबंधित सभी जानकारी होना बहुत ही जरुरी हैं। तो इसीलिए Friend's 'आज हम आपको GNM Course (Details in Hindi) से जुङी सभी जानकारीयां इस आर्टिकल में बताने वाले हैं। 

Note:- कृपया इस आर्टिकल को शुरू  से अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़े अन्यथा आप कोई महत्वपूर्ण जानकारी छोड़ देंगे। 

 

gnm course


Table Of Content (विषय-सूची)

  • जीएनएम क्या है ? (GNM Course Details in Hindi)
  • जीएनएम कोर्स कैसे करे ?
  • जीएनएम का फूल फॉर्म क्या है ? (GNM Full Form)
  • जीएनएम कोर्स कितने वर्ष का है ?
  • जीएनएम कोर्स के लिए योग्यता ? (GNM Course Eligibility)
  • जीएनएम कोर्स के लिए आयुसीमा ? (GNM Course Age limit)
  • जीएनएम कोर्स की फ़ीस कितनी होती है या होगी ? (GNM Course Fees in hindi)
  • जीएनएम कोर्स के लिए प्रवेश प्रक्रिया क्या है ? (GNM Course Admission 2021)
  • जीएनएम कोर्स के लिए सिलेबस क्या है ? (GNM Course Syllabus)
  • जीएनएम कोर्स करने के लिए कॉलेजेस कहाँ है ?
  • जीएनएम एएनएम क्या है ?
  • जीएनएम करने से फायदे क्या है ?
  • जीएनएम कोर्स करने के बाद नौकरी ?
  • जीएनएम की सैलरी कितनी होती है ?
  • GNM करने के बाद क्या करें ?
  • निष्कर्ष(Conclusion)                                           

जीएनएम क्या है  (GNM Course Details in Hindi)

Gnm Kya Hai: GNM ka full form (GENERAL NURSING & MIDWIFERY) होता है | 
यह एक डिप्लोमा कोर्स होता है जिसे कोई भी लड़का या लड़की 12वीं के बाद इस कोर्स को आसानी से कर सकता है| यह कोर्स उन विद्यार्थियों के लिए है जो अपना करियर Medical Field में बनाना चाहते हैं | यदि आप चिकित्सक बनाकर मरीजों की सेवा करना चाहते है तो यह GNM COURSE आपके लिए ही है| 

GNM COURSE 3 वर्ष 6  माह  का होता है| पहले यह कोर्स 3 बर्ष का होता था लेकिन अब इसमें 6 महीने का Internship जोड़ दिया गया है | 

INTERNSHIP क्या है :- यदि इंटर्नशिप के बारे में आपको कम शब्दों  में बताऊँ तो इसका मतलब आप किसी हॉस्पिटल में जाकर 6  महीने  अपने काम की प्रैक्टिस कर सकते हैं| जिसमें : दवा देना, इंजेक्शन लगाना, मरीजों की देखभाल करना, मरीजों की लिस्ट मेन्टेन करना इत्यादि रहतें है| 

जिससे आप अपने पढाई के साथ-साथ प्रैक्टिकल में भी निपूर्ण हो सकें|

GNM COURSE करने के बाद आपको एक REGISTRATION CERTIFICATE मिलता है जिसमे आप एक REGISTERED NURSE बन जाते हैं| 


जीएनएम कोर्स कैसे करें? (GNM Course Kaise Kare)

अब हम आपको बताने वाले हैं कि आप GNM COURSE कैसे कर सकते हैं| तो Freinds जीएनएम कोर्स करने के लिए आपको 12 वीं  पास होना जरुरी है| यदि आप SCIENCE STREAM के STUDENT है तो PCB यानि (PHYSICS, CHEMISTRY & BIOLOGY) में आपके कम से कम 45 - 50% Marks होना जरुरी है| 

और यदि आप Maths के STUDENT है तो आपके लिए भी Same Process है|  लेकिन 12 वीं में  ENGLISH SUBJECT होना जरुरी है|  या आप Commerce या Arts Stream के Student है तो भी इस  कोर्स को आप कर सकते है | 

जीएनएम कोर्स में अगर उम्र की बात की जाये तो 17 - 35 वर्ष के अन्दर आप GNM COURSE के लिए Apply सकते है | 

जीएनएम का फुल फॉर्म क्या है? (GNM Full Form in Hindi)

अब Friends हम आपको बताने वाले है | GNM full form in hindi के बारे में, "GNM का पूरा नाम (GENERAL NURSING & MIDWIFERY) होता है "

जिसे हिंदी में, " सामान्य पोषण और दाई कहते हैं|"

जीएनएम कोर्स कितने साल का है? (GNM Course Duration)

यदि GNM Course Duration की बात करें तो यह कोर्स 3 वर्ष और 6 महीने का Internship होता है | जिसे आप 3.5 वर्ष में पूरा कर सकते है | 

जीएनएम कोर्स के लिए योग्यता? (GNM Course Eligibility)

अब Friends हम बात करने वाले है GNM Course  Eligibility के बारे में यदि आप GNM Nursing Course करना चाहते है तो आपके पास निम्नलिखित योग्यता होनी चाहिए -

  • GNM Course करने के लिए आपको 12 वीं पास होना अनिवार्य है| और PCB यानि (Physics, Chemistry & Biology) में कम से कम 45 - 50% Marks होना चाहिए | 
  • यदि आप Maths के Student है तो फिर भी इस कोर्स को आप कर सकते है लेकिन English Subject होना जरुरी है | 
  • इस कोर्स को Commerce तथा Arts वाले Student भी कर सकते है | 
  • जीएनएम  कोर्स करने के के लिए Student की उम्र 17 वर्ष से अधिक और 35 वर्ष से काम होनी चाहिए | 
  • जीएनएम  कोर्स करने के लिए शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ होना जरुरी है | 

जीएनएम कोर्स के लिए आयुसीमा? (GNM Course Age Limit)

यदि हम बात करे GNM Course Age Limit की तो जीएनएम  कोर्स करने के लिए आपकी उम्र कम से कम 17 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष होना चाहिए | यानि की अगर आप 17 वर्ष से कम या 35 वर्ष से अधिक है तो आप इस कोर्स को नहीं कर सकते है | 

जीएनएम का फीस कितना है? (GNM Course Fee in Hindi)

अब Friends हम  की GNM Course Fees प्राइवेट तथा गवर्नमेंट कॉलेजेस में कितना होता है | 

GNM Course Fee in Hindi -

  • Private Colleges Fees
  • Government Colleges Fees

Private Colleges Fees :-

यदि आप किसी Private Colleges से जीएनएम कोर्स करना चाहते है तो 1 वर्ष की फीस 60 हजार से 1 लाख तक हो सकती है | हम आपको बता दे की अलग - अलग प्राइवेट कॉलेजेस में अलग - अलग फीस स्ट्रक्चर होता है | 

Government Colleges Fees :-

यदि हम Government College की बात करे तो इसमें सबसे पहले Entrance Exam देना होता है | तब कही आपका Admission हो पाता है | तथा Government College की फीस 15 - 20 हजार से 60 हजार तक 1 वर्ष की फीस हो सकती है | 

हम आपको बता दे की अलग - अलग Government College में फीस स्ट्रक्चर थोड़ा- सा ऊपर  - नीचे हो सकता है | 

जीएनएम कोर्स की प्रवेश प्रक्रिया क्या है?(GNM Course Admission) 

यदि हम बात करें GNM Course Admission 2022 के बारे में तो जीएनएम कोर्स में एडमिशन 3 तरह के होते हैं - 

3 Types Of Admission Process

  1. Merit List
  2. Direct Admission
  3. Entrance Exam

Merit List :-

इस मेरिट लिस्ट एडमिशन प्रोसेस में आपके 12 वीं के Marks पर कुछ College तथा Institute एडमिशन कराते हैं | 

Direct Admission :-

यदि हम डायरेक्ट एडमिशन की बात करे तो आपको इसके नाम से ही पता चल गया होगा, फिर भी हम आपको बता दें कि Direct Admission में ज्यादा समय नहीं लगता है आपको तुरंत ही एडमिशन मिल जाता है | 

इस एडमिशन प्रोसेस में किसी भी तरह का exam या test नहीं कराया जाता है | आपको यह भी पता होना  जरुरी है कि अलग अलग collage या institute में अलग अलग admission process होता है यदि आपको किसी तरह  doubt(डाउट) हो तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं | 

 Entrance Exam:-

अब हम जानेंगे की GNM Course Admission में Entrance Exam से अच्छे कॉलेजेस में एडमिशन कैसे लें | आपको बता दे कि भारत के  अंदर Entrance Exam 2 तरह के  करवाये जाते हैं | 

  1. State Level
  2. National Level

State Level :-

स्टेट लेवल (राज्य स्तर) के Entrance Exam में बहुत से College या Institute ऐसे है जिनमें Admission के लिए Student की Performance पर निर्भर करता है तथा कई ऐसे भी College या इंस्टिट्यूट है जो एडमिशन के लिए Entrance Exam या Common Entrance Test लेती हैं | 

National Level :-

अब Friends हम जानेंगे की भारत के Top Entrance Exam के नाम, जो इस प्रकार हैं -

  • AIIMS Nursing Entrance Exam
  • BHU Nursing Entrance Exam

जिसे आप Crack कर के India के Top GNM Nursing College में Admission ले सकते है | 

जीएनएम कोर्स का सिलेबस क्या है?(GNM Syllabus In Hindi) -

अब जान लेते है GNM Syllabus In Hindi के बारे में जो की प्रकार से हैं -

प्रथम वर्ष के विषय (First Year Syllabus)

  • Anaromy And Physiology
  • Microbiology
  • Fundamentals of Nursing
  • First Aid
  • Community Health Nursing
  • Health Education
  • Nutrition
  • Personal and Environmental Hygiene
  • Psychology
  • Sociology

द्वितीय वर्ष विषय (Second Year Syllabus) 

  • Medical Surgical Nursing
  • Pharmacology
  • Psychiatric Nursing

तृतीय वर्ष के विषय (Third Year Syllabus)

  • Pediatric Nursing
  • Advance Community Health Nursing
  • Midwifery and Gynecology

जीएनएम कोर्स करने के लिए कॉलेजेस कहाँ है -

अब Friends हम जानेंगे 'GNM Course Colleges' के बारे में जो इस प्रकार है-

  1. Indian Medical Institute of Nursing
  2. Armed Forces Medical College (AFMC), Pune
  3. Indian Army Military (IAM), New Delhi
  4. Guru Tej Bahadur Hospital (GTBH), New Delhi
  5. Bharat Vidyapeath College of Nursing
  6. J.M.J. College of Nursing, Hyderabad
  7. Bharat College of Nursing
  8. Oxferd School Nursing Diploma College
  9. Jamia Hamdard School Nursing College
  10. Aligarh Muslim University (AMU)

जीएनएम एएनएम क्या है ?

अब हम आप को बताने वाले है हिंदी हम आपको बताने वाले हैं कि जीएनएम और एएनएम में क्या अंतर है? जो कि इस प्रकार हैं- 

जीएनएम कोर्स (Gnm Course details in hindi)

  • GNM का फुल फॉर्म (General Nursing & Midwifery) होता हैं। जिसे हिंदी में ,"सामान्य पोषण एवं दाई " कहते है। 
  • जीएनएम कोर्स 3 वर्ष और 6 महीने का इंटर्नशिप होता है। 
  • इस कोर्स को लङका या लङकी कोई भी कर सकता है। 

एएनएम कोर्स (Anm Course details in hindi)

  • ANM का फूल फार्म (Auxiliary Nursing & Midwifery) होता है। जिसे हिंदी में , " सहायक नर्स एवं दाई " कहते है। 
  • एएनएम कोर्स 2 वर्ष और 6 महीने का इंटर्नशिप होता है। 
  • इस कोर्स केवल लङकियाँ ही कर सकती है। 

जीएनएम करने से क्या फायदे है?

अब हम जानेंगे कि जीएनएम करने से क्या फायदे हैं? जो इस प्रकार हैं-

  • जीएनएम कोर्स करने के बाद आप सरकारी तथा प्राइवेट जॉब भी कर सकते है। 
  • जीएनएम कोर्स करने के बाद आप बड़े बड़े MBBS जैसे  डाक्टरों के नीचे काम करने और  कुछ सीखने का मौका मिलता है। 
  •  इस कोर्स को करने के बाद आपको इधर उधर भटकना नहीं पड़ेगा क्योंकि भारत में नर्सेज की आवश्यकता ज्यादा है। 
  • जीएनएम कोर्स करने के बाद आप स्वयं की और अपने परिवार की देखभाल कर सकते है। 

जीएनएम कोर्स करने के बाद नौकरी?

जीएनएम कोर्स को कंप्लीट करने के बाद आप निम्नलिखित क्षेत्र में नौकरी कर सकते हैं

  • Government hospital 
  • Private hospital 
  • Home nursing 
  • NGO center for public health 
  • Staff nurse 
  • Old age home's
  • Health visitor 
  • Health worker for community 
  • Government dispensaties
  • Government schemes for health

जीएनएम की सैलरी कितनी होती है?

अब फ्रेंड्स हम आपको बताने वाले हैं कि जीएनएम की सैलरी कितनी होती है? GNM कोर्स की सैलरी  Experience , Knowledge और डिग्री के आधार पर सैलरी दी जाती है। यदि Fresher (नौसिखिया) विद्यार्थी हैं  तो आपकी सालाना सैलरी लगभग 2 लाख से 3 लाख तक होती है तथा आपके पास 1 वर्ष से 2 वर्ष के एक्सपीरियंस है तो आपकी सालाना सैलरी 7.5 लाख से 8.5  लाख  तक हो जाती है। 

Gnm के बाद क्या करे ?

यदि आप जीएनएम कोर्स कंप्लीट कर लेते हैं तो आपके भी मन में यह सवाल उठा होगा ,कि जीएनएम के बाद क्या करें? तो फ्रेंड्स आप जीएनएम कोर्स करने के बाद मास्टर डिग्री के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं और जीएनएम कोर्स करने के बाद आप प्राइवेट हॉस्पिटल और गवर्नमेंट हॉस्पिटल में जॉब कर सकते हैं। 

जीएनएम कोर्स करने के बाद आप निम्नलिखित क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं। 

  • क्लीनिकल नर्स
  • चाइल्ड नर्स
  • आपातकालीन देखभाल नर्स
  • नर्सिंग शिक्षक
  • मिडवाइफ नर्स

Conclusion (निष्कर्ष) -

तो Friend's थी आज की जानकारी जिसमें हमने आपको बताया कि - जीएनएम क्या है?(Gnm Course Details in hindi) , जीएनएम  कोर्स कैसे करें?(Gnm Course Kaise kare) , जीएनएम का फुल फॉर्म क्या है?(Gnm Full Form in hindi) जीएनएम कोर्स कितने साल का है?(Gnm Course Duration in hindi) जीएनएम कोर्स के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?(Gnm Course Eligibility) जीएनएम कोर्स की फीस कितनी होती है?(Gnm Course Fees in hindi) , जीएनएम कोर्स की प्रवेश प्रक्रिया क्या है?(Gnm Course Admission 2022) जीएनएम कोर्स का सिलेबस क्या है?(Gnm Course Syllabus in hindi) जीएनएम सैलरी कितनी होती है?(Gnm Course Salary) और Gnm के बाद क्या करें?

यदि आपके मन में जीएनएम कोर्स से Related कोई भी सवाल हो , तो Comment करके पूछ सकते हैं। तथा आपको इस Post में कोई भी त्रुटि नजर आयी हो , तो कृपया Comment Box में सुझाव जरूर दें। 

धन्यवाद 



कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.