I T I ka full form | ITI की पूरी जानकारी, हिंदी में

आज हम आपको एक ऐसी जानकारी के बारे में बता रहे हैं। जो आपके लिए जानना  बहुत जरूरी है। तो चलिए आज इस ब्लॉग के माध्यम से हम आपको यह बताने वाले हैं। कि I T I kya hai? क्या आपको पता है, I T I ka full form तथा ITI करने से हमें क्या लाभ होता है? ITI के बाद हमें कौन सी Job मिल सकती है। तथा इसकी सैलरी कितनी मिलती है? तो बने रहिए हमारे इस Blog के साथ। हम इस Blog के माध्यम से ITI से जुड़ी सारी जानकारी देने का प्रयास किए हैं।

I T I ka full form - Industrial Training Institute होता है।  जिसे हिंदी में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कहते है। 

Table of Content

  • I T I kya hai?
  • I T I ka full form
  • ITI कितने प्रकार की होती है?
  • I T I Course
  • ITI कितने साल का कोर्स है?
  • ITI Course में Admission कैसे लें? 
  • ITI में अप्लाई कैसे करें?
  • ITI की फीस
  • I T I करने के बाद सैलरी
  • I T I का स्कॉलरशिप 
  • ITI के Top Institute या College
  • ITI करने के क्या फ़ायदे हैं?
  • ITI से जुड़े कुछ सवालों के जवाब (FAQ)
  • Conclusion

I T I kya hai?

ITI (Industrial Training Institute) टेक्निकल कोर्स है। जिसे आप 8वीं या 10वीं या फिर 12वीं उत्तीर्ण विद्यार्थी ITI कर सकते हैं। ITI के क्षेत्र में छात्रों को औद्योगिक कौशल विकास के लिए विद्यार्थियों को प्रशिक्षित किया जाता है। ऐसा करने से विद्यार्थियों का Skill development का ज्ञान हो जाता है। जिससे विद्यार्थी कम उम्र में ही रोजगार के काबिल बन सके

 ITI , DGET (Directorate General of Employment and Training) के अधीन कार्यरत है। Training विद्यार्थियों को व्यवसायिक प्रशिक्षण प्रदान करता है। I T I Course शुरू करने का मुख्य उद्देश्य यह था कि विद्यार्थियों को Electrician, Mechanics and Technology system आदि का ज्ञान लोगों तक पहुंचाना। वैसे बता दें I T I Course की अवधि 6 Month से लेकर 2 वर्ष तक रखा गया है। आपको इस बात से अवगत कराना चाहता हूं कि I T I Course के अंतर्गत 130 अलग-अलग प्रकार के ट्रेड में प्रशिक्षण दिया जाता है। जैसे कि Fitter, Computer, Hardware, Mechanical, Electrical, Refrigeration, and Air Conditioning, carpentry , plumbing ,welding etc. (ITI) ministry of labor and employment union government of India के अधीन है।

ITI का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को टेक्निकल प्रशिक्षण देना, ITI में विद्यार्थियों को Industry level पर काम करने के लिए तैयार किया जाता है। ITI की सबसे खास बात यह है कि इसमें विद्यार्थियों को Theory के मुकाबले Practically Skill ज्यादा करवाया जाता है।ITI में Practical Knowledge देने से विद्यार्थियों में Technical Skill जल्दी विकसित होता है। जिससे आगे चलकर विद्यार्थियों को काफी ज्यादा लाभदायक साबित होता है। I T I kya hai? यदि सरल भाषा में कहा जाए तो ITI इंडस्ट्रियल कोर्स है। इसका पूरा नाम Industrial Training Institute है। जो कि यह कोर्स 8वीं से लेकर 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए बनाया गया है। I T I Course की सबसे खासियत बात यह है कि यह बच्चों को इंडस्ट्रियल लेवल पर करने के लिए अधिक से अधिक प्रशिक्षित किया जाता है। ताकि विद्यार्थी एक अच्छी Job पा सकें। उन्हें कहीं भटकने की जरूरत ना हो। यही ITI का मुख्य उद्देश्य है। जिससे विद्यार्थियों का भविष्य कम उम्र में ही अच्छा बन सके।

I T I ka full form kya hota hai? आई टी आई का फुल फॉर्म  क्या होता है?

आई टी आई का फुल फॉर्म Industrial Training Institute होता है। जिसे हिंदी में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के रूप में जाना जाता है। अक्सर दुनिया भर में इसे ITI के नाम से जाना जाता है। यह सरकारी प्रशिक्षण केंद्र है। ITI संस्थान की स्थापना रोजगार और प्रशिक्षण महानिदेशालय (DGET) कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय और Central Government द्वारा विभिन्न प्रकार के ट्रेडों में प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है।

ITI कितने प्रकार की होती है?

दोस्तों, ITI दो प्रकार की होती हैं। जिसमें से एक है,बोर्ड के आधार पर तथा दूसरा तकनीकी के आधार पर।

1.बोर्ड के आधार पर

  • SCVT Board
  • NCVT Board

    2.तकनीकी के आधार पर

    1. बोर्ड के आधार पर ITI

    बोर्ड के आधार से ITI दो प्रकार से होती है। जिसमें से आप किसी एक प्रकार या दोनों प्रकार से कर सकते हैं जो निम्न है।

    SCVT Board 

    SCVT Board के अंतर्गत आप स्टेट लेवल की ITI करने को मिलेगा यह एक राज्य स्तरीय बोर्ड है। यदि आप ITI, SCVT Board से  किया है। तो आप स्टेट लेवल को जॉब को ही जा सकते हैं ना कि सेंट्रल लेवल के जॉब को। जैसा कि आपको मालूम हो गया होगा कि यह एक स्टेट लेवल की मार्कशीट के रूप में मान्य रहेगा। यदि आप SCVT Board से ITI किए हैं तो आप Foreign Country में भी जॉब नहीं कर पाओगे। यदि आप ITI के बाद Foreign में जॉब करना पसंद करते हैं। या किसी अन्य राज्य में जॉब करना चाहते हो तो आपको इस बोर्ड से ITI नहीं करनी चाहिए। आपको ITI दूसरे वाले बोर्ड से करनी चाहिए जिसके बारे में आप को आगे जानकारी मिलेगी।

    NCVT Board

    यदि आप इस बोर्ड से ITI करना चाहते हैं तो आप कर सकते हैं। इस बोर्ड में आपको किसी प्रकार की लिमिटेशन नहीं है। क्योंकि इस बोर्ड का कोर्स सभी ITI में उपस्थित रहता है। और सभी जगह मान्य होता है। क्या आपको मालूम है, इस बोर्ड का कोर्स कितने वर्ष का होता है? तो आपको बता दूं कि इस बोर्ड की सभी कोर्स लगभग 1 वर्ष से कम नहीं होती है। आपको इस बात से परिचित कराना चाहता हूं कि NCVT बोर्ड की सेमेस्टर पेपर देते समय आपको एक समस्या का सामना करना पड़ेगा। यह एक Negative Marking बोर्ड है। यदि आप एक प्रश्न गलत करते हैं तो एक सही प्रश्न का 25% भाग कट कर दिया जाता है। जैसा कि यह SCVT बोर्ड के Exam में नहीं होता है।

    2. तकनीकी के आधार पर

    दोस्तों, बोर्ड का चुनाव करने के बाद आपको अब यह चुनाव करना होगा कि आप ITI किस तकनीक से करना चाहते हैं। तो आपको यह बता दूं कि यह दो प्रकार की होती है। जिसमें से एक Technical और दूसरा Non Technical है। इसके अलावा आपके मन में और भी सवाल उठते होंगे जिनके बारे में भी आपको जानकारी मिलेगी।

    I T I Course

    यहाँ  कुछ Course है, जिसमें से आप अपनी रुचि के हिसाब से Course चुन के उस Field में अपना करियर बना सकते हैं।

    • ITI Courses List For 8th Pass Student
    Course Name Stream Duration (Year)
    Book Binder Non-Technical 1
    Weaving of Fancy Fabric Non-Technical 1
    Embroidery & Needle Worker Non-Technical 1
    Cutting and Sewing Non-Technical 1
    Mechanic Tractor Non-Technical 1
    Pattern Maker Engineering Technical 2
    Wireman Engineering Technical 2
    Welder (Gas & Electric) Engineering Technical 1
    Plumber Engineering Technical 2
    Carpenter Engineering Technical 1

    • ITI Course for 10th Pass Student
    Course Name Stream Duration (Year)
    Bleaching & Dyeing Calico Print Non-Technical 1
    Commercial Art Non-Technical 1
    Diesel Mechanic Engineering Technical 1
    Draughtsman (Civil) Engineering Technical 2
    Draughtsman (Mechanical) Engineering Technical 2
    Dress Making Non-Technical 1
    Electrician Engineering Technical 2
    Fitter Engineering Technical 2
    Pump Operator Technical 1

    और भी कोर्स है। जो 10th Student के लिए है। 
    • ITI Course for 12th pass Student
    Course Name Stream Duration (Year)
    Stenography Non-Technical 1
    Surveyor Non-Technical 2
    Travel and Tour Assistant Non-Technical 1
    Stenography English Non-Technical 1
    Radiology Technician Technical 2
    Old Age Care Assistant Non-Technical 1
    Physiotherapy Technician Technical 1
    Instrument Mechanic Technical 2
    Marketing Executive Non-Technical 1
    Insurance Agent Non-Technical 1

    और भी कोर्स है जो 12th पास करेने के बाद कर सकते है। 

    ITI कितने साल का कोर्स है?

    I T I Course में अनेक प्रकार के ट्रेड सम्मिलित हैं। यह इस बात पर निर्भर करता है, कि आप ITI किस ट्रेड से कर रहे हैं। आपको शुरू में ही परिचित करा दिया था कि यह कोर्स 6 माह से लेकर 2 वर्ष तक के होते हैं। जिसमें अलग-अलग ट्रेड के अलग-अलग समयअवधि होती है।

    ITI Course में Admission कैसे लें? 

    यदि आप I T I Course में प्रवेश लेना चाहते हैं, तो आप इस बात का ध्यान रखें, आपकी इन सभी Document को मांगा जाता है। जो कि ITI में प्रवेश लेने के लिए बहुत जरूरी होता है।

    • सबसे पहले आपके पास 8वीं, 10वीं, 12वीं की मार्कशीट होना बहुत जरूरी है।
    • आपके पास अपना जाति प्रमाण पत्र होना चाहिए।
    • आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए।
    • बैंक खाता का पासबुक कापी।
    • आपके पास दो पासपोर्ट साइज की फोटो होनी चाहिए।

    ITI में अप्लाई कैसे करें?

    यदि आप रुचि रखते हैं ITI में तो आप I T I Course के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने राज्य के ITI प्रवेश प्रक्रिया की वेबसाइट पर जाएं। क्योंकि हर राज्य की अपनी अलग अलग वेबसाइट होते हैं।

    1. आप Website में जाने के बाद Apply Online पर Click करके वहां अपने ईमेल या मोबाइल नंबर से Registration करें।
    2. Registration होने के बाद आप अपनी ईमेल या मोबाइल नंबर से Login करें।
    3. Login होने के बाद आपको Candidates Registration का एक आईकॉन दिखेगा वहां आप Click करें।
    4. Next Page में अपनी रुचि के हिसाब से Course चुने और आगे की जानकारी भरे।
    5. मांगी गई दस्तावेज को अपलोड करें।
    6. भरे गए जानकारी को जांच लें तब फॉर्म Submit करें।
    7. जमा किए गए फॉर्म का प्रिंट निकाल ले और उसे सुरक्षित रख ले।

    ITI की फीस

    क्या आपको पता है की ITI की फीस कितनी होती है? शायद नहीं। जो छात्र ITI की प्रवेश परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करते हैं। उन्हें सरकारी कॉलेज में एडमिशन मिलता है। जहां छात्रों की फीस के रूप में मात्र ₹5000 देना होता है। और जिन छात्रों को सरकारी कॉलेज में एडमिशन नहीं मिल पाता वह प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन लेते हैं जहां उनका फीस लगभग 10,000 से लेकर 30000 तक फीस जमा करनी होती है।

    I T I करने के बाद सैलरी

    अब बात की जाए तो आपने ITI तो कर लिया उसके बाद आपको Job में सैलरी कितनी मिलती है? तो ITI करने के बाद आवेदक को प्रारंभ में 5000 से 10000 तक की नौकरी बड़ी आसानी से मिल जाती है। क्योंकि ITI के छात्रों को Practical ज्ञान ज्यादा होता है। इसके बाद उन्हें उनके Experience के हिसाब से उनकी वेतन में वृद्धि की जाती है।

    I T I का स्कॉलरशिप 

    यदि आप ITI Course को करना चाहते हैं। तो इसके लिए आपका ज्यादा खर्च नहीं आएगा। क्योंकि आप जितने भी रुपए ITI फीस के लिए देते हैं। उतने ही रुपए आपको सरकार द्वारा स्कॉलरशिप स्कीम के अनुसार वापस कर दिया जाता है। और यह रुपए आपको प्रतिवर्ष के हिसाब से आपको वापस कर दिया जाता है। स्कॉलरशिप स्कीम के माध्यम से लगभग आपको 10 हजार प्रति वर्ष वापस मिल जाती हैं। जिससे आपको ITI करने में कुछ ही रुपए देना होता है। बाकी तो सरकार की स्कीम के माध्यम से आपको वापस कर दिया जाता है।

    ITI के Top Institute या College

    यहां पर आपको कुछ Top College के नाम प्रस्तुत किए हैं जहां आप Admission लेकर ITI Course कर सकते हैं।

    ITI Top College

    • Government industrial training institute
    • Industrial training institute (Mandvi)
    • Government industrial training institute ( tiruchendur)
    • Government industrial training institute ( Raebareli)
    • Government industrial training institute (Madurai)
    • Government industrial training institute (women Mamakkal)
    • Government industrial training institute, (sadhavara )
    • Government industrial training institute (Trichy)
    • Salbani Government ITI
    • Government industrial training institute (wundwippet)  

    ITI करने के क्या फ़ायदे हैं?

    क्या आप जानते हैं कि ITI करने से क्या-क्या फायदे होते हैं तो आइए जानते हैं।

    • ITI एक ऐसा कोर्स है। जिसे 8वीं और 10वीं और 12वीं पास छात्र कर सकते हैं। जिसे करने के बाद हम कहीं भी Private Job कर सकते हैं।
    • यह कोर्स अन्य कोर्स के मुकाबले काफी बजट में होता है। जिसे हर कोई अफोर्ड कर सकता है।
    • इस Corse को आप 6 महीने या 2 साल में भी पूरा कर सकते हैं।
    • इस कोर्स में महिलाओं के लिए भी काफी ज्यादा ट्रेड होते हैं। जो उन्हें जॉब के लिए अच्छा से प्रशिक्षित कर सकते हैं।
    • यह एक ऐसा कोर्स है, जो सरकार द्वारा निशुल्क में भी करवाया जाता है, ताकि आप कम उम्र में रोजगार पा सके।
    • यह कोर्स भारत के सभी छोटे-बड़े शहरों में मौजूद है।

    ITI से जुड़े कुछ सवालों के जवाब (FAQ)

    1.ITI का पूरा नाम क्या है?
    Ans~ औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान।

    2.  ITI के लिए कितनी पढ़ाई चाहिए।
    Ans~ ITI एक ऐसा कोर्स है, जिसे आप 8वीं पास करने के बाद ही कर सकते हैं। इसके अलावा आप 10 पास करने के बाद भी कर सकते हैं।

    3. ITI करने के बाद कौन सा करियर चुने?
    Ans~ यदि आप ITI Course कर लेते हैं, तो इसके बाद आप किसी भी इंडस्ट्री में Technical Work के लिए Apply कर सकते हैं।

    4. ITI डिप्लोमा है या डिग्री?
    Ans~ ITI डिप्लोमा कोर्स है।

    Conclusion

    मुझे उम्मीद है ITI क्या है? / I T I kya hai या I T I ka full form क्या होता है, अच्छे से समझ में आ गया होगा। मैंने बड़ी ही आसानी से आपको ITI से जुड़ी सारी जानकारी देने की कोशिश की है। यदि आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों में शेयर करें ताकि वे ITI से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त कर सकें।

    ! धन्यवाद !

    इसे भी पढ़े




    कोई टिप्पणी नहीं

    Blogger द्वारा संचालित.