Fingers Name In Hindi and English | हाथ के उँगलियों के नाम हिंदी में
fingers name in hindi and english, 5 fingers name in hindi, names of fingers in hindi, name of fingers in hindi, name of finger in hindi, हाथ के उँगलियों के नाम हिंदी में, पांचो उँगलियों के नाम उर्दू में, अंगुलिओं के नाम संस्कृत में, 5 fingers name, पैर के उँगलियों के नाम, इत्यादि Fingers Name In Hindi and English से जुड़े सभी सवालों के जवाब आपको इस लेख में मिलने वाले हैं।
यदि आप भी उंगलियों के नाम हिंदी और अंग्रेजी में जानना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह आये हुए हैं दोस्तों आपको बता दें की हम आज के इस आर्टिकल में आपको Names of Fingers in hindi तथा इससे जुड़े सभी सवालों के जवाब जानने वाले हैं कृपया इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े।
मैं वादा करता हुं कि यदि आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ लेते हैं तो आपके Names of Fingers in Hindi से सम्बंधित आपके मन में जितने भी प्रश्न होंगे उन सभी के उत्तर मिल जायेंगे। तो आइये स्टार्ट करते हैं -
Table of Content
- Fingers Name in Hindi and English
- Names of Fingers in Hindi
- Names of Fingers in English
- हाथ के उँगलियों के नाम
- अंगूठा (Thumb)
- तर्जनी (Index Finger)
- मध्यमा (Middle Finger)
- अनामिका (Ring Finger)
- कनिष्ठा (Little Finger)
- अँगुलियों के नाम संस्कृत में
- पांचो उंगुलियों के नाम उर्दू में
- पैर के उंगलियों के नाम
- FAQs
- Conclusion
Fingers Name in Hindi and English -
जैसा की हम सभी जानते हैं की मानव शरीर में दो हाथ होते हैं और प्रत्येक हाथ में पांच अंगुलियां (5 Fingers) होती हैं। उंगलियां मानव शरीर का मुख्य अंग होती हैं यदि उंगलियाँ ना होती तो हम कोई कार्य भी नहीं कर पाते।
किसी वस्तु को पकड़ना हो या बाइक चलानी हो या कंप्यूटर का की-बोर्ड चलाना हो या अन्य बहुत सारे कार्य जो की उंगलियों के बिना करना असंभव होता है। मानव शरीर के अन्य अंगों की भांति हाथ की अंगुलियों का भी काफी महत्त्व है।
क्या आप जानते हैं कि हमारी सभी अंगुलियों के भी अलग-अलग नाम होते है जिन्हें हिंदी, संस्कृत, उर्दू और अंग्रेजी में अलग-अलग नामों से जाना जाता है यदि आपको नहीं पता की सभी भाषाओँ में अंगुलियों के नाम क्या हैं तो घबराये नहीं आज हम आपको Names of Fingers in Hindi and English को बताने जा रहे हैं। हमारे हाथ के उंगलियों के नाम क्या हैं आइये जानते हैं -
Names of Fingers in Hindi -
जैसा की आप सभी जानते ही होंगे कि सामान्यता एक मनुष्य के शरीर में दोनों हाथों को मिलकर कुल 10 उंगलियां होती हैं आपने अपने आस-पास कभी न कभी यह भी देखा होगा कि किसी-किसी मनुष्य में उंगलियों की संख्या 10 से अधिक भी रहती है। नीचे आपको उँगलियों के नाम हिंदी में (Names of Fingers in Hindi) दिए गए हैं -
अंगूठा
तर्जनी
मध्यमा
अनामिका
कनिष्ठा ।
Names of Fingers in English -
दोस्तों अब जानते हैं कि अंग्रेजी में उंगलियों के नाम(Name of Fingers in English) क्या हैं तो दोस्तों नीचे अंग्रेजी में उंगलियों के नाम दिए गए हैं -
Thumb
Index Finger
Middle Finger
Ring Finger
Little Finger .
हाथ के उँगलियों के नाम -
जैसा की ऊपर दी गई जानकारी से आपको यह पता चल ही गया होगा कि पांचों उँगलियों के नाम हिंदी और अंग्रेजी में(Fingers Name in Hindi and English) क्या होता है। अब आपको बारी-बारी से सभी अंगुलियों से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण तथ्यों को भी जानना जरुरी है।
उंगलियों के महत्त्व को जानने के लिए आपको एक शायरी जरुरी जाननी चाहिए। तो वह शायरी है - "उगंलियां तो बस कलम की भांति हैं, रेंगती जब कागज पर, सरगम निकल आती है" ।
आइये अब पांचो अंगुलियों के बारे में कुछ रोचक तथ्यों को जानते हैं -
अंगूठा (Thumb) -
हाथ की सबसे पहली और छोटी तथा मोटी अंगुली को हिंदी में अंगूठा कहते है इसे English में Thumb कहते हैं। अंगूठा जिसे अंगुष्ठ भी कहते हैं यह तर्जनी (Index Finger) को मिलकर कलम और पेन्सिल की सहायता से हमें कागज पर लिखने में मदद करता है।
कई बार मुट्ठी बंद करके और अंगूठे के बाहर निकालकर किसी को चिढ़ाया भी जाता है और तो और कई बार किसी को बेवकूफ बनाने के लिए भी इसका प्रयोग किया जाता है कैसे - उसने तुझे अंगूठा दिखा दिया मतलब तुम्हें बेवकूफ बना दिया।
तर्जनी (Index Finger) -
अंगूठे के बाद दूसरी अंगुली को तर्जनी कहते है इसे English में Index Finger भी कहते हैं। यह अंगूठे से साथ मिलकर मनुष्य को लिखने के कार्य को पूरा करती है।
किसी वस्तु या किसी व्यक्ति या फिर किसी भी चीज की तरह दिखाना अथवा इशारा करना होता है तो अधिकतर तर्जनी अथवा Index Finger का ही उपयोग किया जाता है।
मध्यमा (Middle Finger) -
यह उंगली मनुष्य के हाथ की तीसरी उंगली मानी जाती है क्योंकि इसके दोनों तरफ दो-दो उंगलियां होती हैं इसे मध्यमा या मध्यिका के नाम से जाना जाता है मध्यमा के English में Middle Finger कहते हैं।
मध्यमा का क्रम अंगूठा और तर्जनी के बाद तथा अनामिका और कनिष्ठा से पहले आता है। मध्यमा अंगुली को किसी को भी दिखाना गलत माना जाता है यदि कोई व्यक्ति सिर्फ मध्यमा उंगली को किसी को दिखता है तो यह बहुत ही गलत माना जाता है। इसको दिखाने का रिवाज विदेशों में काफी प्रचलित हो गया है।
अनामिका (Ring Finger) -
अनामिका को मनुष्य के हाथ की चौथी उंगली कहा जाता है इसे English में Ring Finger के नाम से जाना जाता है। यह उंगली मध्यमा(Middle Finger) के बाद तथा कनिष्ठा(Little Finger) से पहले आती है।
अनामिका (Ring Finger) का भारतीय संस्कृति और ईसाई धर्म में काफी महत्व है। भारतीय हिन्दू संस्कृति में इस उंगली से माथे पर तिलक या चन्दन लगाया जाता है। और तो और इसका एक बहुत बड़ा महत्त्व दुनिया में यह भी है कि लगभग सभी देशों में सगाई के दौरान दुल्हा और दुल्हन एक दूसरे को इसी उंगली में अंगूठी/रिंग पहनाते हैं।
यह प्रथा सर्वप्रथम अंग्रेजों द्वारा शुरू की जाने के कारण इस उंगली को अंग्रेजी में Ring Finger के नाम से सम्बोधित किया जाता है।
कनिष्ठा (Little) -
मनुष्य के हाथ की पांचों उंगलियों में से कनिष्ठा सबसे अंतिम उंगली होती है इसे इंग्लिश में Little Finger से नाम से जाना जाता है क्योंकि यह हाथ की सबसे छोटी उंगली होती है। कनिष्ठा यानि LIttle Finger अनामिका उंगली यानि Ring Finger के बाद आती है।
सिर्फ कनिष्ठा उंगली को दिखाने का मतलब आमतौर पर छोटे बच्चों के द्वारा मूत्र विसर्जन करने के लिए सांकेतिक रूप में प्रयोग किया जाता है जैसा कि आपने बचपन में किया होगा।
अँगुलियों के नाम संस्कृत में (Fingers Name in Sanskrit) -
ऊपर दी गई जानकारी से आपको यह पता चल ही गया होगा की उंगलियों के हिंदी और इंग्लिश में क्या कहते हैं अब आइये जानते हैं कि संस्कृत में अँगुलियों के नाम(Fingers Name in Sanskrit) को क्या कहते हैं -
हिंदी में संस्कृत में
अंगूठा अंगुष्ठा
तर्जनी तर्जनी
मध्यमा मध्यमा
अनामिका अनामिका
कनिष्ठ कनिष्ठा ।
उंगलियों के नाम हिंदी और संस्कृत में काफी हद तक मिलते जुलते हैं।
पांचो उंगुलियों के नाम उर्दू में (Fingers Name in Urdu) -
दोस्तों यदि आप उंगलियों के नाम उर्दू में(Fingers Name in Urdu) जानना चाहते हो तो हमने आपको नीचे हिंदी और उर्दू में अंतर करके बताया हुआ है तो आइये जानते हैं -
हिंदी में (In Hindi) उर्दू में (In Urdu)
अंगूठा انگوٹھا
तर्जनी شہاد ت والی انگلی
मध्यमा درمیانی انگلی
अनामिका انگوٹھی والی انگلی
कनिष्ठ جونیئر .
आपको बता दे कि उंगलियों के नाम उर्दू में भी ठीक हिंदी की तरह ही होते है सिर्फ लिखने का तरीका बदल जाता है जैसा की ऊपर बताया गया है।
पैर के उंगलियों के नाम (Pair Ki Ungliyon Ke Naam) -
दोस्तों पैरों के उंगलियों के नाम नीचे विस्तार पूर्वक दिए गए हैं -
- पहला पैर, जिसे हेलक्स (बड़ा पैर, महान पैर की उंगली, अंगूठे पैर की उंगली या पहली छोटी पिग्गी) के रूप में जाना जाता है, सबसे निचले पैर की उंगली।
- दूसरा पैर, - लांग पैर या पॉइंटर पैर, इंडेक्स पैर, दूसरा छोटा पिग्गी।
- तीसरा पैर - या मध्यम पैर की उंगली, लम्बी पैर की अंगुली या तीसरा छोटा पिग्गी।
- चौथा पैर - या अंगूठी पैर की उंगली चौथा छोटा पिग्गी।
- पांचवां पैर की उंगली - शिशु पैर की उंगली, छोटी पैर की उंगली, पिंकी पैर की उंगली, छोटे पैर की उंगली, छोटे पैर की उंगली, छोटे पैर की उंगली, वी पैर की उंगली या पांचवी छोटी पिग्गी, बाहरीतम पैर की उंगली।
FAQs
हथेली किसे कहते हैं?
मनुष्य के हाथ का वह हिस्सा जिससे सभी उंगलियां आपस में जुड़ी रहती हैं उसे हथेली कहते है।
हथेली को इंग्लिश में क्या कहते हैं?
हथेली को English में Palm कहते हैं।
मनुष्य के हाथ में कितनी उंगलियां होती हैं?
मनुष्य के दोनों हाथों को मिलाकर कुल 10 उंगलियां होती है।
अंगूठे को इंग्लिश में क्या कहते हैं?
अंगूठे को English में Thumb कहते हैं।
किस उंगली को रिंग फिंगर कहते हैं?
अनामिका को Ring Finger (रिंग फिंगर) कहते हैं।
हमारे हाथ की सबसे लम्बी उंगली कौन-सी है?
मध्यमा मनुष्य शरीर की सबसे लम्बी उंगली है जिसे English में Middle Finger भी कहते हैं।
किस Finger को Pinky Finger कहते हैं?
सबसे छोटी उंगली अथवा कनिष्ठा को Pinky Finger कहा जाता है।
तिलक कौन सी उंगली से लगाया जाता है?
भारतीय हिन्दू समाज में अनामिका (जिसे Ring Finger भी कहते हैं) से तिलक लगाया जाता है।
हाथ की सबसे छोटी उंगली कौन-सी है?
मनुष्य के हाथ की सबसे छोटी अथवा अंतिम उंगली कनिष्ठा को कहते है जिसे अंग्रेजी में Little finger भी कहते हैं।
तर्जनी उंगली को अंग्रेजी में क्या कहते हैं?
तर्जनी उंगली को अंग्रेजी में Index Finger कहते हैं।
अंगूठे के बाद कौन-सी उंगली आती है?
अंगूठे यानि Thumb के बाद तर्जनी यानि Index Finger आती है।
हाथ के अंगूठे में कितनी हड्डियां होती हैं?
मनुष्य के हाथ के अंगूठे यानि Thumb में 2 हड्डियां पायी जाती हैं।
हमारे दोनों हाथों में कुल कितनी हड्डियां होती हैं?
मनुष्य के दोनों हाथों को मिलकर कुल लगभग 60 हड्डियां होती हैं।
Conclusion
आशा करता हुं कि आपको आज की यह जानकारी (Fingers Name In Hindi and English | हाथ के उँगलियों के नाम हिंदी में ) पसंद आयी होगी। और इसे अपने दोस्तों के साथ तथा सोशल मीडिया(Social Media) पर जरूर Share करें। यदि आपको हाथ के उंगलियों से जुड़े कोई भी प्रश्न हो तो कृपया हमें कमेंट के माध्यम से अवश्य बतायें।
Post a Comment